December Current Affairs 2022 MCQ Quiz in Hindi :
इस पोस्ट में हम आप तक दिसंबर 2022 में ‘कौन क्या है व हाल ही में हुई नियुक्तियाँ’ लेकर आये हैं, यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, या फिर आप अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो पोस्ट में दिये गये प्रश्नो का उत्तर देकर अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं।
#1. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (25वे इलैक्शन कमिश्नर) कौन बने?
#2. स्विट्जरलैंड देश ने किस भारतीय को अपना मैत्री दूत (फ्रेंडसिप एंबेसडर) बनाया?
#3. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 50वें मुख्य न्यायाधीश कौन बने है?
#4. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी ?
#5. अक्टूबर 2022 मे (BCCI) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
#6. भारतीय वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है?
#7. अक्टूबर 2022 में नए लेखा महानियंत्रक (CGA) के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ?
#8. भारत के नए महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया) कौन बनें हैं ?
#9. भारत की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति कौन बनी हैं?
#10. कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
#11. भारत के नए उपराष्ट्रपति कौन बने हैं?
#12. हाल ही में किसे लोकपाल के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
#13. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
#14. ONGC के नए चेयरमैन और मैनेजिंग डारेक्टर कौन बने है-
#15. SAIL की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?
#16. भारत के नए 14वे ‘नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक (CAG) कौन बने हैं?
#17. वर्तमान में देश के सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया कौन है ?
#18. हाल ही में किसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
#19. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के नए महानिदेशक (DG) कौन बने हैं?
#20. भारत के नए ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) कौन बने हैं?
#21. ‘रेलवे सुरक्षा बल सेवा (RPFS)' के महानिदेशक कौन बने हैं?
#22. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी है?
#23. केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नये प्रमुख कौन बने है?
#24. भारतीय खूफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के नये निदेशक कौन बने है?
#25. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के नये महानिदेशक कौन बने है?
#26. केंद्र सरकार ने किसे ISRO का नया अध्यक्ष नियुक्त किया हैं?
#27. हाल ही में SEBI की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?
#28. भारत के पहले ‘राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक कौन बने हैं?
#29. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के पुनः महानिदेशक कौन बने हैं?
#30. ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की नई निदेशक कौन बनी हैं?
#31. ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI)' की अध्यक्ष कौन बनी हैं?
#32. नासा (NASA) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
#33. ‘नीति आयोग(NITI Aayog) के नए CEO कौन बने हैं?
#34. भारत पर्यटन विकास निगम (India tourism development corporation-ITDC) के नये अध्यक्ष कौन बने है ?
#35. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नए महानिदेशक (DG) कौन बने है ?